ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, November 24, 2010

हमें ऐसे युवाओं की जरुरत है जो......

हम युवाओं से आह्वान करते हैं की वे हमारी पार्टी में शामिल होंअंग्रेजों के ज़माने की पार्टी है, केवल अंग्रेजों के ज़माने की पार्टी है; अपितु अंग्रेजों के नक़्शे-कदम पर ही चलने वाली भी एक ही पार्टी है

हमें ऐसे युवाओं की जरुरत है जो पढ़े-लिखे हों पर अक्ल(मंद) हो उन्हें जीहजूरी, चमचागिरी, पार्टी के नेताओं की जय-जयकार करने में गर्व का अनुभव होजो नर-मादा में अंतर समझें, लिव इन …. के समर्थक होंजो बिना रीढ़ वाले हों, जिनमे भारत-भारतीयता के प्रति कोई भाव हों,
जो हमेशा हमारी (खानदानी) जय बोल सकें, जो कोई काम नहीं करना चाहते, जो बिना मेहनत के खाना चाहते हैं, जो तिकड़म लगा सकते हैं, जो आम जनता को मूर्ख बना सकते हैं, जो लड़ने-मरने में भी कम हों, बदमाश और दबंग प्रकार के युवा हमें अपनी पार्टी के लिए चाहिए

कमाई ! कमाई की चिंता करें इस मामले में हमारी पार्टी का इतिहास देख लेंहमारे पूर्वजों ने आजादी के कई वर्षों बाद तक उन्हें भी स्वतंत्रता सेनानी बना दिया था जो केवल हमारे कार्यकर्त्ता थेउनके वंशज आज तक बिना कुछ किये कराये ही पेंशन ले रहे हैंऔर जो हमारी पार्टी में नहीं था वह चाहे कैसा ही क्रन्तिकारी था उसके वंशज आज भी छोटे-मोटे काम करके जीवन गुजार रहे हैंये तो केवल एक उदहारण था कमाई काइसी आधार पर हम आज भी अपने कार्य कर्ताओं का ध्यान रखते हैंहमारा ग्राम स्तर का कार्यकर्त्ता भी चुनावों में अच्छा-खासा कमा लेता हैकुछ वर्षों में ठेकेदारी और अन्य कार्य, ‘जो गोपनीय होते हैं और आम जनता को नहीं पता लगने चाहिएउसे करने जाते हैं । जिससे वह अपनी जिंदगी अय्याशी से गुजार सकता है

वैसे तो कमोबेश आज की सभी पार्टियों में अपने कार्यकर्ताओं का इसी तरह ध्यान रखा जाता है, पर हमारी पार्टी इन सबसे अलग है इन्होने ये सब हमसे सीखा है इसलिए हम गुरु हैं ये चेले हैं

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें