ताजा प्रविष्ठियां

Saturday, August 14, 2010

क्या ब्लॉगवाणी फिर शुरू नहीं होगा ?

ब्लोगरों के लिए एक अच्छा एग्रीगेटर था ब्लोगवाणी , न जाने क्यों बंद हो गया । बहुत दिन तो इसी इंतजार में गुजर गए, कि शायद अब ठीक हो जाये, पर अब तो उसका लोगो भी अपने ब्लॉग पर से हटा देना पड़ा।
इस बार तो कोई कारण भी पता नहीं लगा कि क्या बात हुयी । न ब्लॉग जगत में कोई विशेष हलचल मची। पर हम जैसे ब्लोगरों को एक शुन्यता का अहसास होता है । नए - नए ब्लॉग एग्रीगेटर और भी कई आये पर वह सुविधा और विस्तार नहीं दे पा रहे जो ब्लोगवाणी देता था । देश की मिटटी है जिसने कुछ हद तक इस कमी को पूरा किया पर फिर भी कुछ कमी है जैसे हमारे ब्लॉग का इस पर तुरंत न दिखना और देखने वालों की संख्या का पता न लगना इत्यादि ।
ब्लोगवाणी के समकक्ष चिट्ठाजगत भी है पर उसका हमें उतना लाभ नहीं मिल पा रहा जितना ब्लोगवाणी से मिलता था। कुछ और एग्रीगेटर आये पर किसी में वाईरस की समस्या आ रही है तो किसी में हमारे ब्लॉग दिख नहीं पा रहे।
क्या करें ! कोई कुछ करता क्यों नहीं ? कुछ करो ना । ऐसा कब तक चलेगा ?

3 comments:

  1. आप बिल्कुल सही कह रहे हैं.. ब्लॉगवाणी का हिन्दी ब्लॉगिंग में अहम स्थान था...

    स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं

    हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  2. आपके विचारों से सहमत हूँ
    स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  3. हम तो अभी तक इंतजार कर रहे हैं और लोगो को हटाया नहीं है
    आखिर कभी तो 'सीता की दुविधा खत्म होगी'

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें