ताजा प्रविष्ठियां

Thursday, April 22, 2010

क्या होगा भारत का अगर ये नियम बन जाएँ ?

कि ; पति-पत्नी में से एक ही व्यक्ति को नौकरी का अधिकार दिया जाये
कि ; पति-पत्नी या मां-बेटे में से केवल एक को ही नेतागिरी मिलेगी
कि ; सरकारी कर्मचारियों से नियुक्ति के समय ही एक करार पर सहमती लेकर ;कि हड़ताल नहीं करेंगे नौकरी दी जाये
कि ; देश में अधिकारियों के सम्बन्धियों के नाम से चल रहे एन.जी.' को बंद कर दिया जाये
की ; दस लाख से ऊपर की संपत्ति-जमापूंजी को सरकारी पूंजी घोषित कर दिया जाये । (उद्योग पतियों की नहीं)
कि ; किसी भी सरकारी कार्य के अपने लक्ष्य तक पहुँचने पर सम्बंधित अधिकारी को दोषी मान कर दण्डित किया जाये
कि ; शराब निर्माता कंपनियों के लिए उतनी ही मात्रा में दुग्ध उत्पादन और गौ पालन अनिवार्य कर दिया जाये
कि ; पानी का व्यवसाय करने वाली कम्पनियों के लिए वृक्षारोपण और तालाब बनाने अनिवार्य कर दिए जाएँ
कि ; विज्ञापनों में झूठ प्रदर्शित करने पर उन सभी के विरुद्ध सख्त(धोखाधड़ी की) कार्रवाही की जाये; जो उसे दिखाने और उसमें दिखने वाले हैं
कि ; क्रिकेट की कमाई पर शराब की तरह "कर" लगाया जाये ; क्योंकि ये भी नशे का सा असर करने लगा है
और भी कई नियम हो सकते हैं जो भारत की दशा बदल सकते हैं

1 comment:

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें