ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, April 28, 2010

एक बच्चे के मासूम सवाल

ये रिशवत खाने वालेक्या रोटी नहीं खाते ? (क्योंकि वह रिशवत

समेत सभी आर्थिक भ्रष्टाचार को पेट भरने की चीज समझता है) ।

अगला सवाल.........?

जब इन्हें पता है कि रिशवत खाकर जेल होनी है; तो इन्हें डर क्यों

नहीं लगता ?(वह समझता है कि पकड़े तो सभी ने जाना हैं, फिर भी

ये खाते रहते हैं)।

फिर से प्रश्न.........?

कि ये इतनी रिशवत क्यों खाते हैं ? कि पेट भरने के बाद भी वह इतनी

ज्यादा हो; कि सबको दिखे।

इन सबका उत्तर क्या हो सकता हैं ? मैं सोच में पड़ गया ! सोच में ये

निचोड़ निकला कि भगवान् ने संसार में कुछ प्राणी ऐसे बनाये हैं कि

जिनका पेट तो भर जाता हैं; पर नीयत नहीं भरती ऐसा ही एक प्राणी हैंकुत्ता

जो चाहे कितना ही खा ले पर नीयत नहीं भरती, वह पिटता है, दुत्कारा

जाता है, भगाया जाता है पर फिर भी खाने या "अन्य" लोभ का त्याग

नहीं कर पाता

विशेषकर आवारा कुत्ता

कहते हैं रोटी खाने से बुद्धि और शारीर का विकास होता हैं, तो; क्या वास्तव

में ये रिशवत खाने वाले रोटी नहीं खाते होंगे ?

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें