ताजा प्रविष्ठियां

Wednesday, May 27, 2009

"पहाड़ में रहना नहीं चाहते शिक्षक"

केवल शिक्षक ही क्यों
पहाड़ में कोई भी कर्मचारी नहीं
रहना चाहता ।
कर्मचारी ही क्यों, पहाड़ में जब पहाड़ के
नेता नहीं रहना चाहते,
जनता में से भी कौन रहना चाहता है ?

कारण, असुविधाएं,
न घर में पानी आता है,
न अस्पतालों में डॉक्टर हैं,
न स्कूलों में अच्छी शिक्षा के लिए अध्यापक हैं
मतलब, असुविधाएं ही असुविधाएं
सुबह-सुबह साढे तीन बजे पानी भरने के लिए उठना
पड़ता है ।
शिक्षक ही क्यों कोई भी पहाड़ में रहना नहीं चाहता।
यहाँ की नियति है "पलायन"

इसीलिए तो पहाड़ के केन्द्र में गैरसैण राजधानी की मांग सही
लगती है। इसके बनने पर इसके चारों ओर पचास-साठ किलोमीटर
का क्षेत्र विकसित होगा । और पलायन रुकेगा।

1 comment:

  1. पहाड़वासियों की तकलीफें करीब से देखी हैं, आपसे सहमत हूँ.

    ReplyDelete

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें