ताजा प्रविष्ठियां

Monday, March 16, 2009

“सात सवाल”

पी.एम. बनने वाले जरा ये तो बताएं कि.....
१.भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को छुपाने-बचाने के लिए किस
तरह के नियम (हथकंडे) बनायेंगे।

२.विदेशी(स्विस) बैंकों में खाते खोलने के लिए नियमों में और कितनी ढील
देंगे और, उनमें जमा धन स्वदेश लाने की कोशिश तो नहीं करेंगे।
३.अपराधी और चरित्रहीन लोगों के किसी भी चुनाव लड़ने पर रोक लगाने को कोई सक्षम कानून तो नहीं बनायेंगे।
४.क्या सरकारी कर्मचारियों को हड़ताल करने के बदले घर बैठे वेतन देने का बिल पास करेंगे। या, “हड़ताल भत्ता” मांगने से पहले दे देंगे?
५.आरक्षण की सीमा बढ़ा कर सभी जातियों के लिए सौ प्रतिशत आरक्षण लागु करेंगे।
६.मतदान, अनिवार्य तो नहीं करेंगे अगर हाँ, तो मतदान न करने वालों के लिए
कोई कानून तो नहीं बनाएँगे।
७.अपने पूर्ववर्ती पी.एमों.की तरह वह अपनी की हुयी घोषणाओं को पी.एम. बनने के बाद भूलेंगे की नहीं।

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में कमेंट्स लिखने के लिए साइड-बार में दिए गए लिंक का प्रयोग करें